भारत – दक्षिण अफ्रीका रायपुर वनडे : टिकट की मची ऐसी मारामारी, 15 मिनट में सारे टिकट सोल्ड

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे इंटरनेशनल मैच खेला जाना है। इस मैच के लिए टिकट बिक्री 22 नवंबर की शाम पांच बजे से आनलाइन शुरू हुई। हैरानी की बात यह है कि, बिक्री शुरू होने के मात्र 15 मिनट बाद ही टिकट बिक्री करने वाले वेबसाइट ने सोल्ड आउट दिखाना शुरू कर दिया। BCCI की ओर से बताया गया था कि, 22 नवंबर की शाम 5 बजे से टिकट बिक्री www. ticketgini.in पर होगी। लेकिन सवा पांच बजे ही, 15 मिनिट में पूरी टिकट सोल्ड आउट हो गई। सभी स्टैंड्स की टिकट 1500, 2500, 3000, 3500 सभी सोल्ड आउट बताने लगा।

यहां तक कि, महंगी टिकटें सिल्वर 6000 रूपए। गोल्ड 8000 रूपए। प्लैटिनम 10,000 रूपए। Corporate box 20,000 रूपए के भी सभी टिकट सोल्ड आउट हो गए। अब केवल स्टूडेंट टिकट 800 रुपए की 24 नवंबर को रायपुर के बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में मिलेगी। हालांकि कहा गया था कि, बलैकमेलिंग रोकने के लिए एक आईडी पर केवल चार टिकट ही मिलेंगी। वहीं ऑनलाइन टिकट लेने वाले बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में 24 नवंबर से क्यूआर कोड और आधार कार्ड दिखाकर फिजिकल टिकट ले सकेंगे।

द. अफ्रीका के भारत दौरे का पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। जिसके बाद 1 दिसंबर को खिलाड़ियों के रायपुर आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। वहीं, 2 दिसंबर को दोनों ही टीमें प्रैक्टिस के लिए शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगी। स्टेडियम के रख-रखाव की जिम्मेदारी अब भी पीडब्ल्यूडी और खेल विभाग के जिम्मे हैइसके इतर क्रिकेट संघ ने स्टेडियम का बेसिक मेन्टेनेंस करना शुरू कर दिया है। संघ ने 22 वॉटर फिल्टर लगवाए हैं। ताकि दर्शकों को पीने का पानी खरीदना ना पड़े। इसके अलावा वेंडर्स खाने-पीने के सामानों का रेट चार्ट लगाकर घूमेंगे। ताकि कोई भी चीजें महंगे दामों पर ना बेची जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *