अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की जीत से शुरुआत, अमेरिका को 6 विकेट से हराया, हेनिल पटेल को 5 विकेट

अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की है। टीम ने ओपनिंग मैच में अमेरिका को 6 विकेट से हरा दिया। बुलवायो में गुरुवार को इंडिया अंडर-19 ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और अमेरिका को 107 रन पर आउट कर दिया। भारत ने फिर 17.2 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। अमेरिका की शुरुआत खराब रही अमेरिका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 39 रन के स्कोर पर ही 5 विकेट गंवा दिए। अमरिंदर गिल 1, साहिल गर्ग 16, उत्कर्ष श्रीवास्तव 0, अर्जुन महेश 16 और अमोघ अरेपल्ली 3 रन बनाकर आउट हुए। अदनीत झांब ने फिर 18 रन बनाकर टीम को 50 के पार पहुंचाया। आखिर में नीतीश सुदिनी ने 36 रन बनाकर टीम को 35.2 ओवर में 107 रन तक पहुंचा दिया। भारत से हेनिल पटेल ने 5 विकेट झटके। जबकि वैभव सूर्यवंशी, दीपेश देवेंद्रन, आरएस अंबरीश और खिलन पटेल को 1-1 सफलता मिली। एक बैटर रन आउट भी हुआ।

108 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटका लगा। वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें अमेरिका के पेसर ऋत्विक अप्पीदी ने बोल्ड किया। भारत ने 4 ओवर में 1 विकेट खोकर 21 रन बना लिए, तभी बारिश होने लगी। खेल दोबारा शुरू हुआ तो टीम को 96 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला।

कप्तान आयुष म्हात्रे 19 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद वेदांत त्रिवेदी 2 और विहान मल्होत्रा भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडु ने फिर कनिष्क चौहान के साथ मिलकर टीम को 18वें ओवर में जीत दिला दी। कुंडु 42 और कनिष्क 10 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

अमेरिका के लिए ऋत्विक अप्पिदी ने 2 विकेट लिए। ऋषभ सिंपी और उत्कर्ष श्रीवास्तव को 1-1 विकेट मिला। शब्रिश प्रसाद और अदित कप्पा कोई विकेट नहीं ले सके। भारत से 5 विकेट लेने वाले हेनिल पटेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *