टीम इंडिया टेस्ट की चौथी सबसे कामयाब टीम बन गई है। भारत ने ओवरऑल 179वां टेस्ट मैच जीत लिया है। सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के साथ चौथे नंबर है। अब भारत के नाम हार से ज्यादा जीत हैं। ऐसा चार टीमें ही कर सकी हैं। रविवार को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 280 रन से हराया। रविचंद्रन अश्विन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इस मुकाबले के दौरान कई रिकॉर्ड बने। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के बाद भारत टेस्ट में की चौथी कामयाब टीम बन गई हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में भारत ने साउथ अफ्रीका की बराबरी कर ली है। टीम इंडिया ने अब तक 580 में से 179 मुकाबले जीते हैं, साउथ अफ्रीका फिलहाल 179 जीत के साथ चौथे नंबर पर है। 414 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले, 397 जीत के साथ इंग्लैंड दूसरे और 183 जीत के साथ वेस्टइंडीज तीसरे नंबर पर है। भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के पास हैं। उन्होंने 14 बार ये अवॉर्ड जीता है। अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में शतक लगाने के साथ 6 विकेट लिए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। अश्विन को 10वीं बार टेस्ट में ये अवॉर्ड मिला। ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का छठा शतक लगाया। उन्होंने 109 रन की पारी खेली। इसी के साथ वह भारत के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले विकेटकीपर में एमएस धोनी के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए। धोनी ने 90 टेस्ट में 6 शतक लगाए थे। पंत ने 34 टेस्ट में ही 6 शतक लगा दिए।
