भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, स्मृति मंधाना चमकीं

खेल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तहत खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी के सामने 100 रन का लक्ष्या था. भारत ने 11.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया. भारत की ओर से ओपनर स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा नाबाद 63 रन बनाए. टीम इंडिया की कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह पहली जीत है.