भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। डॉ वायएस राजशेखर स्टेडियम में भारत को टेस्ट जीतने के लिए 4 विकेट चाहिए। इंग्लैंड को 399 रन का टारगेट मिला है फिलहाल चौथे दिन में दूसरे सेशन का खेल जारी है। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए हैं। बेन स्टोक्स और बेन फोक्स क्रीज पर हैं। अश्विन 3 विकेट ले चुके हैं अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला। पहली पारी में भारत ने 396 और इंग्लैंड ने 253 रन बनाए। दूसरी पारी में टीम इंडिया 255 रन ही बना सकी।
