India vs Australia 3rd ODI : टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए 270 का टारगेट, कुलदीप-हार्दिक ने बरपाया कहर

खेल राष्ट्रीय

India vs Australia 3rd ODI Live Score: चेन्नई का चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम जितना भारतीय टीम के लिए लकी नहीं रहा, उससे कहीं ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई टीम को यहां फायदा मिला है. भारतीय टीम का इस मैदान पर जीत प्रतिशत 58.33 का रहा, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत प्रतिशत 80 का रहा है.

टीम इंडिया ने इस मैदान पर 13 मैच (मौजूदा वनडे से पहले) खेले, जिसमें 7 जीते और 5 हारे हैं. एक मुकाबला बेनतीजा रहा था. जबकि कंगारू टीम ने चेन्नई के मैदान पर अब तक 5 वनडे मैच खेले, जिसमें से 4 में उसे जीत मिली है. सिर्फ एक बार ही हार का स्वाद चखा था.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 270 रनों का टारगेट दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 49 ओवर्स में 269 रनों पर सिमट गई. मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 और एलेक्स केरी ने 38 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 28 और ट्रेविस हेड ने 33 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. जबकि अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिला.