India vs Australia 4th Test LIVE Score Update: भारतीय टीम ने दूसरे दिन खेल खत्म होने तक बगैर विकेट गंवाए 36 रन बनाए थे. रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन पर नाबाद हैं. टीम इंडिया अभी 444 रनों से पीछे है.
दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा 180 और कैमरन ग्रीन 114 रन बनाकर आउट हुए. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी की. टीम इंडिया के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए.
भारतीय टीम के लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच में जीत हासिल करना काफी महत्वपूर्ण है. अगर भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. हार या ड्रॉ पर मुकाबला खत्म होने की स्थिति में भारत को श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज पर निर्भर रहना होगा. ऑस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है.
लंच के बाद फिर मैच शुरू
लंच के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो गया है. भारतीय टीम ने 1 विकेट गंवाकर 130 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं.