India vs Australia Nagpur Test Day 2 LIVE Score: भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा 56 रन और रविचंद्रन अश्विन बगैर खाता खोले नाबाद हैं. ऐसे में रोहित के पास शतक का मौका है. जबकि केएल राहुल 20 रन बनाकर टॉड मर्फी का शिकार हुए हैं. भारतीय टीम पहली पारी में अब भी ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 100 रनों से पीछे है.
बता दें कि मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 177 रनों पर ढेर हो गई. मार्नस लाबुशेन ने 49 रन बनाए. जबकि स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए. सिराज और शमी को 1-1 सफलता मिली.
भारत की आधी टीम 168 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई है. पांचवां झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा. अपने डेब्यू मैच में सूर्या 8 रन बनाकर आउट हुए. मैच में नाथन लियोन को पहली सफलता मिली. लियोन ने सूर्या को क्लीन बोल्ड किया.
Australia get their breakthrough as Todd Murphy picks up his second wicket of the innings.#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/rzMJy0hmPO pic.twitter.com/52P3jrckJQ
— ICC (@ICC) February 10, 2023