India vs Australia Nagpur Test Day 2 LIVE Score: भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी, डेब्यू मैच में नहीं चमके सूर्यकुमार

खेल राष्ट्रीय

India vs Australia Nagpur Test Day 2 LIVE Score: भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा 56 रन और रविचंद्रन अश्विन बगैर खाता खोले नाबाद हैं. ऐसे में रोहित के पास शतक का मौका है. जबकि केएल राहुल 20 रन बनाकर टॉड मर्फी का शिकार हुए हैं. भारतीय टीम पहली पारी में अब भी ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 100 रनों से पीछे है.

बता दें कि मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 177 रनों पर ढेर हो गई. मार्नस लाबुशेन ने 49 रन बनाए. जबकि स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए. सिराज और शमी को 1-1 सफलता मिली.

भारत की आधी टीम OUT

भारत की आधी टीम 168 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई है. पांचवां झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा. अपने डेब्यू मैच में सूर्या 8 रन बनाकर आउट हुए. मैच में नाथन लियोन को पहली सफलता मिली. लियोन ने सूर्या को क्लीन बोल्ड किया.