India vs Sri Lanka 1st ODI LIVE Score: भारत के खिलाफ श्रीलंकाई टीम का वनडे रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 19 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें से भारतीय टीम ने 14 और श्रीलंका ने सिर्फ 2 सीरीज जीती हैं. जबकि 3 सीरीज बराबर रहीं. 1997 के बाद से श्रीलंकाई टीम भारत को किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में नहीं हरा सकी है.
विराट कोहली का रिकॉर्डतोड़ अभियान
विराट कोहली ने गुवाहाटी वनडे मैच में सेंचुरी जड़ दी है, यह उनके वनडे करियर का 45वां शतक है. टीम इंडिया इस मैच में बड़े स्कोर की ओर बढ़ चली है. श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का यह 10वां शतक है, जबकि घरेलू धरती पर यह उनका 20वां वनडे शतक है.
विराट कोहली की इस सेंचुरी के साथ ही टीम इंडिया का स्कोर 350 के पार पहुंच गया है. 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 356/5 हो गया है, विराट कोहली के साथ अक्षर पटेल अभी क्रीज़ पर मौजूद हैं.