जापान के खिलाफ भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट में भारत की यह पांचवीं जीत है. इससे पहले दक्षिण कोरिया, मलेशिया, थाईलैंड और चीन को हराया था. भारतीय टीम की शेरणी दीपिका ने 47वें और 48वें मिनट में जापान के खिलाफ दो गोल दागे. वहीं नवनीत कौर ने 37वें मिनट में एक गोल किए. एशियाई चैंपियंस ट्राफी 2024 के आखिरी लीग मैच शानदार रहा. इंटरवल के पहले दोनों मैच में भारत और जापान दोनों एक दूसरे पर हावी रहा. एक भी गोल किसी ओर से नहीं किया गया. इंटरवल के बाद भारत ने अपनी रणनीति बदली और अटैकिंग खेल शुरू किया. तीसरे हाफ में नवनीत कौर ने पहला गोल की. उसके बाद भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ा. फिर दर्शकों ने उत्साह बढ़ाया तो दीपिका ने पेनल्टी कॉर्नर का लाभ उठाते दूसरा गोल दाग. इसके कुछ ही मिनटों बाद दीपिका ने अपना दूसरा और टीम का तीसरा गोल दाग मैच को टीम के नाम लगातार 5वीं जीत दर्ज की. दीपिका ने इस टूर्नामेंट के पूरे 5 लीग मैचों में कोरिया के खिलाफ 02 गोल, थाईलैंड के खिलाफ 05 गोल, चीन के खिलाफ 01 गोल, और जापान के खिलाफ 02 गोल किए. ऐसे में दहाई का आंकड़ा पहुंचा चुका है
