भारत ने टी-20 में 150वीं जीत हासिल की है। वह ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना है। टीम इंडिया ने बुधवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच को 23 रन से जीत लिया। यह भारतीय टीम की इस सीरीज में लगातार दूसरी जीत है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम इंडिया ने पहले तो 182 रन का स्कोर खड़ा किया, फिर जिम्बाब्वे को 20 ओवर में 159 रन पर रोक लिया। इस जीत से टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज का चौथा मुकाबला 13 जुलाई को खेला जाएगा। टॉस जीतकर बैटिंग कर रहे कप्तान गिल (66 रन) ने यशस्वी जायसवाल (36 रन) के साथ टीम को तेज शुरुआत दिलाई। फिर ऋतुराज गायकवाड (49 रन) के साथ स्कोर 150 पार पहुंचाया। रन चेज में खलील और आवेश ने जिम्बाब्वे को पावरप्ले में 3 झटके दिए। आवेश ने पहले ही स्पेल में दो विकेट निकाले। खलील को एक सफलता मिली। फिर वॉशिंगटन सुंदर ने 7वें ओवर में दो विकेट लेकर मैच में भारत को आगे कर दिया। उन्होंने मदांदे को आउट करके 77 रन की साझेदारी तोड़ी और भारत की जीत पक्की कर दी।
