अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां भारतीय मूल का परिवार संदिग्ध हालत में मृत पाया गया. मृतकों की पहचान 42 वर्षीय आनंद सुजीत हेनरी, उनकी 40 वर्षीय पत्नी एलिस प्रियंका और उनके 4 वर्षीय जुड़वां बच्चे नूह और नीथन के तौर पर हुई है. पुलिस को इसकी जानकारी उस समय हुई जब परिवार के एक रिश्तेदार ने घर पर फोन किया और किसी ने नहीं उठाया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि मृतक परिवार मूल रूप से केरल का रहने वाला था. पुलिस हत्या और आत्महत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है. मौत के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है सैन मेटो पुलिस ने बताया कि बाथरूम में गोली लगने से पति-पत्नी की मौत हुई है. मौके से 9 मिमी पिस्तौल और एक मैगजीन भी मिली. शुरुआती जांच एयर कंडीशन या हीटर के कार्बन मोनोऑक्साइड गैस लीक होने से मौत की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन पुलिस को घर में गैस रिसाव या दोषपूर्ण उपकरणों का कोई सबूत नहीं मिला.
आनंद और एलिस दोनों आईटी सेक्टर में नौकरी कर रहे थे और पिछले 9 सालों से अमेरिका में रह रहे थे. आनंद सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और एलिस एक सीनियर विश्लेषक थीं. वो दो साल पहले न्यू जर्सी से सैन मेटो काउंटी में रह रहे थे. दंपति ने साल 2020 में 17.42 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा था.
अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, आनंद ने दिसंबर 2016 में तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन अदालत में अलगाव की प्रक्रिया नहीं चल पाई थी. आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि पति-पत्नी काफी मिलनसार थे. सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास भारत में उनके परिजनों से संपर्क में है और उन्हें कांसुलर सहायता प्रदान की जा रही है. इस घटना पर वाणिज्य दूतावास ने भी शोक जताया है.