अमेरिका के मिसौरी प्रांत में पश्चिम बंगाल के भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी डांसर अमरनाथ घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। टेलीविजन अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने शुक्रवार को घोष की हत्या की जानकारी दी। अमरनाथ 27 फरवरी को सेंट लुइस अकादमी के पास शाम के समय टहलने निकले थे, तभी उन्हें हमलावरों ने कई गोलियां मारीं। भट्टाचार्जी ने 1 मार्च को सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिका में भारतीय दूतावास से इस मामले की जांच की मांग की है।
भट्टाचार्जी ने X पर जानकारी देते हुए कहा- घोष पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहते थे। वो सेंट लुइस स्थित वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में पढ़ने गए थे। यहां फाइन आर्ट्स में मास्टर्स कर रहे थे। उनके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी।
भारतीय दूतावास ने कहा- मिसौरी के सेंट लुइस में मारे गए अमरनाथ घोष के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना। हम फोरेंसिक टीम और पुलिस की जांच में मदद कर रहे हैं।
अमेरिका के मिसौरी प्रांत में पश्चिम बंगाल के भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी डांसर अमरनाथ घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। टेलीविजन अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने शुक्रवार को अमरनाथ घोष की हत्या की जानकारी दीhttps://t.co/G41R6R8j5f#murder #classicaldancer #America
— VNM TV (@VNMTVNEWS) March 2, 2024