हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) ने सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच विद्युत जयसिम्हा निलंबित कर दिया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें जयसिम्हा कथित तौर पर टीम बस में यात्रा के दौरान शराब पीते दिखे थे. इस पूरे मामले की जांच हो जाने तक जयसिम्हा क्रिकेट गतिविधियों से निलंबित रहेंगे. एचसीए के अध्यक्ष जगन मोहन राव ने पत्र लिखकर विद्युत जयसिम्हा को इस बात की जानकारी दी है. जयसिम्हा को लिखे पत्र में कहा गया है, ‘यह गंभीर चिंता का विषय है. मैंने पूरी जांच कराने को कहा है. जांच के नतीजों के आधार पर निर्णय लिया जाएगा. जब तक जांच पूरी नहीं होती है, तब तक मैं आपको (विद्युत) एचसीए की ओर से किसी भी क्रिकेट गतिविधियों में शामिल होने से परहेज करने का निर्देश देता हूं.’
एचसीए के सीनियर मेम्बर्स में एक वंका प्रताप ने इस मुद्दे पर स्थानीय चैनलों से बात की. वंका के मुताबिक यह पहली बार नहीं है कि विद्युत से संबंधित मुद्दे सामने आए हैं. उनके खिलाफ पहले भी शराब पीने से संबंधित कई शिकायतें मिली थीं. वंका प्रताप खुद एक क्रिकेटर रहे हैं औरउन्होंने हैदराबाद और भारत ए का प्रतिनिधित्व किया था. वंका ने 83 फर्स्ट क्लास और 49 लिस्ट-ए मैच खेले थे.
उधर विद्युत जयसिम्हा ने भी इस पूरे मामले पर अपना रिएक्शन दिया है. जयसिम्हा ने क्रिकेट एसोसिएशन को लिखे पत्र में कहा, ‘मेरी विश्वसनीयता को कम करने के लिए और हैदराबाद के एक पूर्व क्रिकेटर की बेटी को सीनियर टीम में शामिल करने से इनकार करने के बदले में मुझ पर ये आरोप लगाए जा रहे हैं.’
#HCA Suspends Vidyuth Jaisimha Amid #MisconductAllegations
In response to complaints against Vidyuth Jaisimha & Poornima Rao for alleged misconduct, including drinking & misbehavior with women cricket players, HCA has launched an investigation. pic.twitter.com/w9S6zSqusb
— Informed Alerts (@InformedAlerts) February 16, 2024