उफनती नदी के पानी में अचानक फट गई Indian Oil की गैस पाइपलाइन, ऊपर तक उठने लगी लहरें…देंखे विडियो

राष्ट्रीय

यूपी के बागपत जिले के जागोश गांव में यमुना नदी के बीचोबीच इंडियन ऑयल कंपनी की गैस पाइपलाइन अचानक फट गई. गैस पाइपलाइन फटने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने आसपास के लोगों को अलर्ट कर दिया है. साथ ही गैस कंपनी के लोगों को भी जानकारी दे दी है. एक वीडियो में पाइपलाइन फटने के बाद पानी के ऊंचे फव्वारे को उठते देखा जा सकता है.

बताया जा रहा है कि सुबह 3 बजे छपरौली थाना के जागोश गांव के पास यमुना से होकर गुजर रही पानीपत-दादरी गैस पाइपलाइन अचानक फट गई. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड, सिंचाई विभाग, जिले के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देश के बाद फिलहाल गैस की सप्लाई को बंद करा दिया गया है. कोई नुकसान नहीं हुआ है.