अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मौत, 3 महीने में हुईं 10 मौतें

अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के ओहायो में एक और भारतीय छात्र की मौत हो गई। भारतीय दूतावास ने जानकारी दी। मौत की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। मामले की जांच जारी है। दूतावास ने कहा, “ओहायो में भारतीय छात्र सत्य साईं गड्डे की मौत हो गई। हमें दुख है। हम परिवार को हर संभव मदद पहुंचाएंगे। कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द छात्र का शव भारत पहुंच जाए।” हालांकि, दूतावास ने यह नहीं बताया कि छात्र का शव कब और कहां मिला।

20 मार्च को अमेरिका में एक भारतीय छात्र को अगवा कर लिया गया। किडनैपर्स ने हैदराबाद में रह रहे उसके पिता से करीब एक लाख रुपए की फिरैती मांगी। साथ ही धमकी दी कि अगर पैसे नहीं भेजे गए या पुलिस को खबर दी गई तो वो छात्र की किडनी बेच देंगे। छात्र अब भी लापता है। उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है।

25 साल का अब्दुल मोहम्मद ओहायो के क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी में मास्टर्स की पढ़ाई कर रहा था। वो मई 2023 में अमेरिका गया था। उसके परिवार का कहना है कि 7 मार्च के बाद से उनकी अब्दुल से बात नहीं हुई।