BCCI ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर को टीम की कमान सौंपी गई है। स्मृति मंधाना को उप कप्तान बनाया गया है। वर्ल्ड कप की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है। फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा।
पहले यह टूर्नामेंट में बांग्लादेश में खेला जाना था, लेकिन देश में हुए राजनीतिक तख्तापलट के बाद ICC ने टूर्नामेंट को UAE शिफ्ट कर दिया। अब शारजाह और दुबई में टूर्नामेंट के सभी मैच होंगे। 3 अक्टूबर को बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच शारजाह में ओपनिंग मैच होगा। इंडिया विमेंस टीम 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में अपना पहला मैच खेलेगी। टीम फिर इसी मैदान पर 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी। पाकिस्तान अपना पहला मैच 3 अक्टूबर को ही श्रीलंका से खेल लेगा। बीसीसीआई की महिला चयन समिति के द्वारा चुने गए स्क्वाड में हरमनप्रीत के अलावा उपकप्तान स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा और ऋचा घोष जैसी धाकड़ बल्ल्लेबाज शामिल हैं, जबकि तेज गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्रकार और स्पिन विभाग में दीप्ति शर्मा, आशा शोभना और राधा यादव की तिकड़ी भी है। टीम इंडिया के स्क्वाड में दो ऐसी भी खिलाड़ी शामिल हैं, जो पूरी तरह फिट नहीं हैं। विकेटकीपर यास्तिका भाटिया चोटिल होने के कारण एशिया कप का हिस्सा नहीं थीं लेकिन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है। वहीं, श्रेयंका पाटिल का भी चयन हुआ है, जो एशिया कप के दौरान चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं थी। इन दोनों ही खिलाड़ियों की फिटनेस पर संशय है लेकिन चयन समिति को उम्मीद होगी कि टूर्नामेंट से पहले ये फिट हो जाएंगी। इसी वजह से यास्तिका और श्रेयंका को शामिल किया गया है।
आईसीई महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) (फिटनेस), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (फिटनेस), सजना सजीवन
ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकुर
नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व: राघवी बिष्ट, प्रिया मिश्रा