अमेरिका : भारतवंशियों का जलवा बरकरार, कैलिफोर्निया की कोर्ट में जज बनी भारतीय महिला

अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका की आबादी में महज एक फीसदी ही भारतीय मूल के लोग हैं. लेकिन ये एक फीसदी ही वहां की राजनीति से लेकर अर्थव्यवस्था और न्यायपालिका तक में अच्छा-खासा दखल रखते हैं. अब कैलिफोर्निया में भारतीय मूल की जया बडिगा को जज नियुक्त किया गया है. ये बात इसलिए भी बहुत मायने रखती है क्योंकि जया बडिगा भारत के तेलुगु भाषी राज्य से कैलिफोर्निया में जज बनने वाली पहली व्यक्ति हैं. जया बडिगा को सेक्रामैंटो काउंटी सुपीरियर कोर्ट में जज नियुक्त किया गया है. जया बडिगा का जन्म आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद में ही पूरी की. उन्होंने हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और पॉलिटिकल साइंस में बीए की डिग्री हासिल की है आगे की पढ़ाई उन्होंने अमेरिका में की. उन्होंने सैंटा क्लारा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरियस डॉक्टर की डिग्री हासिल की थी. इसके साथ ही बोस्टन यूनिवर्सिटी से उन्होंने इंटरनेशनल रिलेशन और इंटरनेशनल कम्युनिकेशन में एमए किया. साल 2009 में उन्होंने कैलिफोर्निया स्टेट बार की परीक्षा पास की थी जया बडिगा कैलिफोर्निया में हेल्थ केयर सर्विस डिपार्टमेंट में स्टाफ कॉन्सुल, अटॉर्नी एडवाइजर, मैनेजिंग अटॉर्नी और अटॉर्नी रहीं. जज बनने से पहले वो सैक्रामैंटो काउंटी सुपीरियर कोर्ट में कमिश्नर भी थीं.