भारतीय महिला टीम ने वनडे वर्ल्डकप का पहला मैच जीता, श्रीलंका को 59 रन से हराया

भारतीय महिला टीम ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में जीत से शुरुआत की है। टीम ने मंगलवार को ओपनिंग मैच में श्रीलंका को 59 रन के बड़े अंतर से हराया। गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में 271 रन चेज कर रही श्रीलंकाई टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट हो गई। दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके। स्नेह राणा को 2 विकेट मिले। श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू (43 रन) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ने 47 ओवर में 8 विकेट खोकर 269 रन बनाए। एक रन DLS मैथड के कारण बड़ा। बारिश के कारण मैच 47-47 ओवर का कर दिया गया था। श्रीलंका से इनोका राणावीरा ने 4 विकेट झटके। टीम इंडिया ने 124 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां दीप्ति शर्मा (53) और अमनजोत कौर (57 रन) ने शतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया।

271 रन का टारगेट चेज कर रही श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खास नहीं रही। टीम ने 30 रन पर पहला विकेट गंवाया। उसके बाद कप्तान अटापट्टू और समरविक्रमा ने फिफ्टी पार्टनरशिप की। इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *