राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना (IAF) का UAV विमान क्रैश हो गया. कहा जा रहा है कि ये हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है. विमान अपनी नियमित उड़ान पर था. इस हादसे में किसी तरह के जान और माल की खबर नहीं है. यह हादसा जैसलमेर के पिथला क्षेत्र में हुआ है. कहा जा रहा है कि ये विमना सीमावर्ती इलाकों पर निगरानी कर रहा था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह टोही विमान हो सकता है. इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी परमवीर सिंह रावलोत ने बताया कि हम ट्यूबवेल पर बैठे थे तभी यह विमान जा गिरा. विमान के क्रैश होने के बाद उसमें जबरदस्त आग लग गई, जिससे वह जलकर खाक हो गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और भारतीय वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
भारतीय #वायुसेना का #UAV विमान #राजस्थान में क्रैश, नियमित उड़ान पर था#IndianAirForce #UAVCrash #Rajasthan #Jaisalmer #TechnicalFailure #AircraftIncident #RegularFlight pic.twitter.com/EZJQ8uY5n7
— Navjosh Bharat (@BharatNavjosh) April 25, 2024