इजरायल से लौट रहे भारतीयों ने प्लेन में लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे, देखें Video

राष्ट्रीय

हमास के साथ चल रहे युद्ध के कारण इजरायल में फंसे भारतीयों के पहले जत्थे को लेकर ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत एक उड़ान शुक्रवार को दिल्ली पहुंची. इस फ्लाइट से करीब 212 भारतीय नागरिक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हवाईअड्डे पर नागरिकों का स्वागत किया. सोशल मीडिया पर इन यात्रियों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें विमान में सवार यात्री ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे हैं.

नागरिकों ने जताया पीएम का आभार

एक भारतीय नागरिक ने इस ऑपरेशन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘यह पहली बार है कि हमें वहां इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. हमें वापस लाने के लिए हम भारत सरकार, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुत आभारी हैं.’ भारत लौटे नागरिकों ने उम्मीद जताई की हालात जल्द ही सामान्य हो सकेंगे.

इस बीच, भारतीय नागरिकों का स्वागत करने के लिए वहां मौजूद केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हमारी सरकार किसी भी भारतीय को कभी पीछे नहीं छोड़ेगी. हमारी सरकार, हमारे प्रधानमंत्री उनकी रक्षा करने और उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

इज़रायल से भारत सरकार के पहले चार्टर उड़ान संचालन का उद्देश्य क्षेत्र में चल रहे संघर्ष में फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता करना है.गुरुवार शाम को रवाना हुई उड़ान में 211 वयस्क और एक शिशु सवार थे. ये सभी संघर्षग्रस्त क्षेत्रों में रह रहे थे.

भारत ने शुरू किया ऑपरेशन अजय

इजरायल में मौजूद भारतीय दूतावास द्वारा इजरायल में फंसे लोगों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया गया है. इस अभियान के बाद पहली फ्लाइट के लिए यात्रियों का चयन “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर किया गया था. इन सभी की वापसी का खर्च सरकार उठा रही है.

स्थानीय समयानुसार 22:14 बजे उड़ान भरने वाली उड़ान की व्यवस्था उन लोगों की वापसी की सुविधा के लिए की गई थी जो ऐसा करने में असमर्थ थे क्योंकि एयर इंडिया ने 7 अक्टूबर को युद्द शुरू होने वाले दिन से ही अपनी उड़ान निलंबित कर दी थी और इसका वाणिज्यिक संचालन अभी तक निलंबित है.

दूतावास ने सतर्क रहने की अपील की

इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को आश्वस्त करते हुए भारतीय दूतावास ने कहा है कि वे लोग स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने भारतीय नागरिकों से शांत और सतर्क रहने के लिए कहा है. दूतावास ने अपने मैसेज में कहा,’आपको आश्वस्त किया जाता है कि दूतावास आपकी सुरक्षा और कल्याण के लिए लगातार काम कर रहा है. हम सभी बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं, लेकिन कृपया शांत और सतर्क रहें और स्थानीय सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें.’