न्यूयॉर्क की सड़कों पर भारतीयों ने निकाली बरात, जुट गई इतनी भीड़ कि बंद करनी पड़ गई वॉल स्ट्रीट…Video

भारतीय शादियों में रीति रिवाजों का खास महत्व है। भारत में होने वाली शादी अपने आप में किसी बड़े उत्सव से कम नहीं हैं। ढोल-नगाड़ा, डीजे, स्वादिष्ट भोजन इत्यादि लोगों को पसंद आता है। अब इन भारतीय शादियों का ट्रेंड विदेशों की धरती पर भी देखने को मिल रहा है। ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूयॉर्क के वॉल स्ट्रीट पर एक बरात निकल रही है। ये बारात ठीक भारतीय परंपरा के तौर पर निकाली गई। जिसको देखने के लिए भारी संख्या में लोग भी उमड़े। न्यूयॉर्क की सड़कों पर जब भव्य बरात निकली उस दौरान का नाजारा देखने योग्य था। यहां पर लोअर मैनहट्टन की सड़कों पर नाचते हुए करीब 400 मेहमान इस शादी में शामिल हुए। आगे-आगे दूल्हे का वाहन पीछे से डीजे की धुन पर नाचते हुए बराती। इस दृश्य ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। ‘जीवन में एक बार होने वाला जादू’ इस बरात के दौरान डीजे एजे ने अपनी प्रस्तुति दी थी। उन्होंने अपने एक पोस्ट में लिखा कि हमने 400 लोगों की बरात के लिए वॉल स्ट्रीट को बंद कर दिया। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा भी हो सकता है। उन्होंने आगे लिखा कि यह जीवन में एक बार होने वाला जादू है।
न्यूयॉर्क की सबसे बिज़ी सड़क पर बारात और भांगड़ा बीट्स
न्यूयॉर्क की वॉल स्ट्रीट, जहां शेयरों की कीमतें पल-पल करवट बदलती हैं, वहां उस दिन कुछ और ही कारोबार चल रहा था… नगाड़ों का, नाच का और देसी दिलों के धड़कने का।
करीब 400 बाराती, चमचमाते पारंपरिक कपड़ों में, DJ की बीट्स पर… pic.twitter.com/KNJXilC8qT
— अनुराग 🇮🇳 (@VnsAnuTi) May 30, 2025
वायरल हो रहे इस वीडियो में 400 लोगों को शादी की पार्टी में डांस करते हुए दिखाया गया है। इसमें दूल्हा और दुल्हन पारंपरिक पोशाक में नजर आ रहे हैं। ऊंची इमारतों के बीच निकली ये बरात लोगों के दिलों को जीत रही है। सोशल मीडिया पर इस बारात की चर्चा की जा रही है। लोगों ने दी ये प्रतिक्रियाएंइस वीडियो के कमेंट में लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते लिखा कि ये आदमी (एजे डीजे) हर पार्टी में बिल्डिंग की कांचों को तोड़ देता है तो सड़कों को बंद करना कौन सी बड़ी बात है।वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि बेहद अजीब है कि 400 से अधिक मेहमान वो भी सड़कों पर। ये देखकर अच्छा भी लगा।