भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच 5 विकेट से हार गई है। आज गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 16.2 ओवर में 5 विकेट पर 101 रन का टारगेट चेज कर लिया। ब्रिस्बेन के मैदान पर भारतीय कप्तान टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। भारत 34.2 ओवर में 5 विकेट पर 100 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओपनर जॉर्जिया वोल ने नाबाद 46 रन की पारी खेली, जबकि फोएबे लिचफील्ड ने 35 रन बनाए। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिगेज ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। हरलीन देअल ने 19 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 रन बना सकीं। जबकि तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 5 विकेट झटके। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शट ने 5 विकेट झटके। किम गैरथ, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड और एलेना किंग को एक-एक विकेट मिले। 101 रन का टारगेट चेज कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मजबूत शुरुआत की। टीम की ओपनर जॉर्जिया वोल और फोएबे लिचफील्ड ने 41 बॉल पर 48 रन की पार्टनरशिप की। वोल ने सदरलैंड के साथ 25 और गार्डनर के साथ 20 रनों की अहम साझेदारी भी की।
