भारतीय महिला टीम ने 6 विकेट से गंवाया दूसरा टी-20, 3 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर

खेल

भारतीय महिला टीम को टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट की पराजय का सामना करना पड़ा है। इस जीत से 3 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 9 जनवरी को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए। 131 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया।

भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने दोहरा प्रदर्शन किया। उन्होंने 27 बॉल पर 30 रन की अहम पारी खेलकर टीम का स्कोर 130 रन पहुंचाया। उसके बाद बीच के ओवर्स में 2 विकेट लेकर दबाव भी बनाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलिस पेरी ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली। कप्तान एलीसा हेली ने 26 रन बनाए। बेथ मूनी ने 20 रन का योगदान दिया। भारतीय टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट लिए। श्रेयंका पाटिल और पूजा वस्त्राकर को एक-एक सफलता मिली।