टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इंडिया विमेंस टीम के लिए BCCI ने 2 और टीमों से सीरीज रख दी है। टीम अब दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ और अगले साल जनवरी में आयरलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल की सीरीज खेलेगी। भारत ने इससे पहले टी-20 वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज 2-1 से जीती थी। वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ 9 मुकाबले 15 दिसंबर से शुरू हो कर 15 जनवरी तक चलेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों फॉर्मेट की सीरीज इंडिया विमेंस टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। 15, 17 और 19 दिसंबर को 3 टी-20 नवी मुंबई में होंगे। सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे। वहीं 22, 24 और 27 दिसंबर को 3 वनडे बड़ोदा में होंगे। 2 मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे, वहीं आखिरी मैच सुबह 9:30 बजे शुरू हो जाएगा। वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे खेलेगी। तीनों मुकाबले राजकोट में दोपहर 11 बजे से शुरू होंगे। मैच 10, 12 और 15 जनवरी को खेले जाएंगे।
