इंडिगो फ्लाइट टर्बुलेंस में फंसी, रायपुर से दिल्ली आ रही थी, आंधी के कारण हवा में कई चक्कर लगाए

छत्तीसगढ़ के रायपुर से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6313 रविवार को टर्बुलेंस में फंस गई। दिल्ली में लैंड करने से पहले पायलट को फ्लाइट को दोबारा हवा में उड़ाना पड़ा। ऐसा दिल्ली-NCR में दोपहर के वक्त धूलभरी आंधी के कारण हुआ। इसके बाद फ्लाइट ने आसमान में कई चक्कर लगाए। बाद में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से क्लियरेंस मिलने के बाद फ्लाइट सुरक्षित लैंड कराई गई। फ्लाइट के हवा में चक्कर काटने का वीडियो भी सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि फ्लाइट में बैठे पैसेंजर्स घबराए हुए हैं। पायलट ने पैसेंजर्स को बताया था कि 80KMPH की रफ्तार से आंधी चल रही थी।
फ्लाइट के टर्बुलेंस में फंसने का मतलब है कि विमान अस्थिर, हिलती-डुलती हवा से गुजर रहा होता है, जिससे यात्रियों को झटके महसूस होते हैं। यह एक आम और सामान्य घटना है, लेकिन कभी-कभी तीव्र टर्बुलेंस असहज या खतरनाक भी लग सकता है। कभी-कभी विमान किसी कम्ब्यूलोनिम्बस बादल से गुजरता है, जो बहुत अस्थिर होता है और भारी टर्बुलेंस पैदा कर सकता है।
टर्बुलेंस के दौरान कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए
हमेशा सीट बेल्ट बांधे रखें
ओवरहेड बिन को ठीक से बंद रखें
टर्बुलेंस के समय वॉशरूम न जाएं
खाना-पीना सावधानी से करें
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस सुरक्षित रखें
घबराएं नहीं, शांत रहें