इंदौर में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे छात्र की साइलेंट अटैक से मौत हो गई. सागर के रहने वाले छात्र राजा लोधी को पढ़ाई करते वक्त कोचिंग में सीने का दर्द उठा और वह बेसुध होकर गिर पड़ा. दोस्त आनन फानन में राजा को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
इंदौर के भंवरकुआं थाना इलाके का यह मामला है. सागर जिले का रहने वाला छात्र राजा लोधी इंदौर में किराए का कमरा लेकर रहता था. शहर के एक कॉलेज से वह बीए कर रहा था और साथ में कोचिंग से MPPSC की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था.
रोज की तरह राजा लोधी कोचिंग आया और अपने सहपाठियों के बीच जाकर बैठ गया. इसी दौरान अचानक उसका सिर झुका और जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक राजा बेसुध होकर कुर्सी से गिर पड़ा. यह पूरा दृश्य कोचिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
इंदौर में एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे हैं छात्र की साइलेंट अटैक से मौत. राजा लोधी पढ़ाई करते वक्त कोचिंग में सीने में उठा दर्द, अस्पताल लेकर पहुंचे दोस्त डॉक्टर ने किया मृत घोषित. साइलेंट अटैक को लेकर शहर में चौथा मामला.#ndtvmpcg #madhyapradesh #indore #sagar pic.twitter.com/fjYdq0hPOc
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 18, 2024