जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. उन्होंने नौशेरा सेक्टर में शनिवार को सीमा पार से घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर की देर रात करीब 11 बजे आतंकी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे. सीमा में घुसते ही सेना के जवानों ने आतंकियों को सरेंडर करने की चेतावनी दी लेकिन वे सरेंडर करने की बजाए वापस भागने लगे. तभी मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मारा गया. 19 नवंबर को आतंकी का शव मिला. उसके बाद से गोला बारूद भी बरामद हुआ है. सेना की ओर से मुठभेड़ वाले इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है.