पाकिस्तान में महंगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दूध 210 रुपये प्रति लीटर और मीट 900 रुपये Kg

अंतरराष्ट्रीय

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में महंगाई ने सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 1975 के बाद पाकिस्तान में महंगाई नया रिकॉर्ड बनाते हुए देश के अब तक के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है. आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है. दूध की बढ़ती कीमतें पहली बार 200 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर रही हैं. पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक…

कुछ दुकानदारों द्वारा खुले दूध को 190 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 210 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है.

लाइव ब्रायलर चिकन में पिछले दो दिनों में 30-40 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि देखी गई है, जिससे लागत 480-500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

इस महीने की शुरुआत में मुर्गा 390-440 रुपये प्रति किलोग्राम पर था, जबकि जनवरी 2023 के अंतिम सप्ताह में इसे 380-420 रुपये किलोग्राम के बीच बेचा जा रहा था. मुर्गे का मांस अब 700-780 रुपये प्रति किलोग्राम बेचा जा रहा है. कुछ दिन पहले यह 620-650 रुपए प्रति किलो था.

बोनलेस चिकन की कीमत इसी अवधि में 150-200 रुपये प्रति किलोग्राम की छलांग दिखाते हुए 1,000-1,100 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई.

बोनलेस पोल्ट्री मीट का रेट बोनलेस वील की कीमत को पार कर गया है जो वर्तमान में 900-1000 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि हड्डियों वाला मीट 800-850 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

खुले दूध पर कराची मिल्क रिटेलर्स एसोसिएशन के मीडिया समन्वयक वहीद गद्दी ने दावा किया कि “1,000 से अधिक दुकानदार दूध को बढ़ा-चढ़ाकर बेच रहे हैं. ये वास्तव में थोक विक्रेताओं/डेयरी किसानों की दुकानें हैं न कि हमारे सदस्यों की.” उन्होंने कहा, “हमारे 4,000 खुदरा सदस्यों ने कीमत को 190 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रखा है.”

उन्होंने कहा कि यदि डेयरी किसानों और थोक विक्रेताओं द्वारा घोषित मूल्य वृद्धि वापस नहीं की जाती है, तो खुदरा विक्रेताओं को खरीद मूल्य में 27 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद नई दर गणना के अनुसार उपभोक्ताओं से 210 रुपये प्रति लीटर के बजाय 220 रुपये प्रति लीटर शुल्क लेने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

पाकिस्तान में हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोग यहां रोटी खाने के लिए जान की बाजी तक लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कई वीडिया वायरल हो रहे हैं। इसमें लोग आटे की बोरी के लिए झगड़ा करते दिख रहे हैं। पाकिस्तान में अभी एक किलो आटे के दाम बढ़कर 150 किलो से ज्यादा तक पहुंच गए हैं। पाकिस्तान में खाद्य महंगाई दर 11.7 फीसदी से बढ़कर 32.7 फीसदी तक पहुंच गई है। पाकिस्‍तान के सांख्यिकी विभाग (PBS) पीबीएस के आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में अभी प्याज की कीमतें पिछले एक साल में 36 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 220 रुपये तक पहुंच गई है। बॉयलर चिकन की औसत कीमत बढ़कर 385 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है। नमक के दाम भी बढ़कर 50 रुपये प्रति किलो तक हो गए हैं।