कोच्चि से बेंगलुरु जाने वाले इंडिगो के एक विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद उसमें सवार यात्रियों को सोमवार को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतार दिया गया। हवाईअड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, विमान संख्या 6ई6482 को सुबह 10.30 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होना था। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और विमान को जांच के लिए एक अलग स्थान पर ले जाया गया है।
नेदुम्बस्सेरी पुलिस ने बम की धमकी की सूचना मिलने की पुष्टि की और बताया कि मामले की जांच के लिए एक दल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि दल की शुरुआती जांच के बाद ही ज्यादा जानकारी सामने आ पाएगी। इसी तरह 18 अगस्त को भी दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की धमकी के बाद दिल्ली- पुणे विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट लेट हो गई थी। बाद में यह धमकी अफवाह निकली।
दो दिन पहले मुंबई एयरपोर्ट पर भी ऐसी ही सूचना मिली थी। हालांकि बाद में चला कि यह एक अफवाह थी। पता चला कि महाराष्ट्र के सतारा में रहने वाले 10 साल के बच्चे ने धमकी वाला कॉल किया था। इस अफवाह के बाद काफी देर तक एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल था। एक अधिकारी ने बताया था कि 113 आपातकालीन हेल्पलाइन पर यह धमकी वाला कॉल मिला था।
पुलिस ने बाद में छानबीन की तो पता चला कि जिस 10 साल के लड़के ने फोन किया था वह गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उसका इलाज चल रहा है।