मुस्लिम विक्रेता संघ की पहल, लखनऊ में 22 जनवरी को बंद रहेंगी मांस की दुकानें

राष्ट्रीय

मुस्लिम विक्रेता संघ की पहल, लखनऊ में 22 जनवरी को बंद रहेंगी मांस की दुकानें22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख नजदीक आ रही है। इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा भी करेंगे। जैसे-जैसे यह तारीख पास आ रही है लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। अब लखनऊ में मुस्लिम मीट विक्रेता संघ ने राम मंदिर उद्घाटन समारोह के चलते बड़ा फैसला किया है। मीट विक्रेता संघ ने 22 जनवरी के दिन पूरे लखनऊ में मीट की दुकानें बंद रखने का फैसला किया है।

लखनऊ में मांस की दुकाने चलाने वाले ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश ने इस बाबत उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र भी लिखा है। संगठन के राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने कहा है कि हम लोग अवधवासी हैं। अवध क्षेत्र अयोध्या के श्रीराम मंदिर में श्रीराम जी की प्राण-प्रतिष्ठाा में सद्भावना बनाये रखते हुए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि 22 जनवरी, 2024 को दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने बताया, बिल्लौचपुरा, सदर कैंट, फतेहगंज, लाटूश रोड के समस्त मीट व्यवसायी अपना कारोबार बंद रखेंगे

22 जनवरी को राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा और राम मंदिर के उद्धाटन के मौके पर 1 लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है। राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम का निमंत्रण कई लोगोंं को भेजा जा रहा है। इसमें राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोगों, पक्ष-विपक्ष के नेताओं, उद्यमियों, सिनेमा जगर के लोगोंं को निमंत्रण दिया जा रहा है। 22 जनवरी को आयोध्या में 4 हजार से ज्यादा संतों के पहुंचने की भी उम्मीद है।