BREAKING NEWS : गुजरात के भावनगर में बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 17 घायल, बैंक समेत 10 दुकानें जमींदोज

राष्ट्रीय

गुजरात के भावनगर शहर में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां तख्तेश्वर मंदिर के पास दो मंजिला इमारत की बाल्कनी ढह गई। इसके मलबे में एक बैंक समेत 10 दुकानें जमींदोज हो गई। मलबे की चपेट में आकर 17 लोग घायल हो गए। वहीं, एक व्यक्ति के दबे होने की आशंका है।

इमारत के नीचे बैंक ऑफ वडोदरा की एक ब्रांच समेत 10 से ज्यादा दुकाने हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त यहां तकरीबन 20 लोग मौजूद थे, जिनमें से एक मलबे में दबा हुआ है। हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मलबे में 5-6 लोग दबे हो सकते हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही मेडिकल टीम और पालिका की तीन जेसीबी और फायर ब्रिगेड की दो टीमें समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। मलबा हटाने में स्थानीय लोग भी रेस्क्यू टीमों के साथ लगे हुए हैं। सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।