गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय का असर दिखने लगा है। भावनगर में अबतक 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 22 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। रेस्क्यू के लिए 21 हजार वोट तैनात किए गए हैं। अबतक करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है। गुजरात से बिपरजॉय की भयावह तस्वीरें सामने आ रही है। गुजरात के तट से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब राजस्थान की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, यह अब नॉर्थ ईस्ट की तरफ बढ़ेगा और आज शाम तक दक्षिण राजस्थान में प्रवेश करेगा।
भारी तूफान की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कच्छ में सैकड़ों पेड़ उखड़ गए, वहीं बिजली के खंभे टूटने की वजह से कई गांवों में बत्ती गुल हो गई है। समुद्र से सटे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।
तूफान ने ली पशुओं की जान
बिपरजॉय की वजह से जान-माल की क्षति हुई है। इसकी चपेट में पशु भी आए हैं। पशुओं की भी इस तूफान में मौत हुई है। भावनगर में पशु को बचाने के चक्कर में ही दो लोगों की मौत हो गई। करीब 23 पशुओं की मौत हो गई है। वही 524 पेड़ गिर गए। बिजली के खंभे टूटने की वजह से 940 गांवों में बिजली चली गई है। इसके अलावा 200 खंभे उखड़ गए हैं।