मध्यप्रदेश के सिहोर में बोरवेल में गिरी बच्ची सृष्टि का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है. सृष्टि को सेना 50 घंटे से ज्यादा समय तक चले ऑपरेशन के बाद बोरवेल से बाहर निकाला. सृष्टि को एंबुलेंस से अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया है. फिलहाल वह बेहोशी की हालत में है. मालूम हो कि मंगलवार 6 जून ढाई साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई थी. सृष्टि नाम की यह बच्ची अपने गांव मुंगावली में खेलते-खेलते अचानक एक गहरे बोरवेल में जा गिरी थी. पिछले तीन दिनों से बच्ची को बोरवेल से निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था.
पुल के पिलर के बीच फंसे बच्चे को निकाला, बिहार के रोहतास में 24 घंटे चला रेस्क्यू
बिहार के रोहतास जिले में फ्लाईओवर के पिलर के बीच फंसे 11 साल के रंजन को बाहर निकाल लिया गया है. उसे अस्पताल ले जाया गया है, फिलहाल उसकी हालात के बारे में अपडेट का इंतजार किया जा रहा है. बच्चे को निकालने के लिए 24 घंटे से अधिक समय तक एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था. इसके लिए एप्रोच रोड का स्लैब बुलडोजर से तोड़ा गया और आखिरकार घंटों की कड़ी मशक्कत से बाद बच्चे को बाहर निकाल लिया गया.