भाई को राखी बांधने जा रही मासूम की सांड के हमले में मौत

राष्ट्रीय

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में आवारा पशुओं के आतंक की वजह से रक्षाबंधन पर एक भाई की कलाई सूनी रह गई. गुरुवार की दोपहर अपने चचेरे भाई को राखी बांधने जा रही एक 8 साल की मासूम को आवारा सांड ने हमले में घायल कर दिया. गंभीर हालत में बच्ची को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई. मामला नोएडा थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सलारपुर का है.

जानकरी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर 8 साल की जैकलीन अपने पिता संतोष कुमार के संग पास में रहने वाले अपने चाचा के घर पैदल राखी बांधने जा रही थी. इसी दौरान गली में दो सांड आपस में भिड़ गए और एक सांड ने मासूम पर हमला कर दिया. इस हमले में जैकलीन बुरी तरह घायल हो गई.

हमले में घायल मासूम को उसका पिता सेक्टर-110 स्थित यथार्थ अस्पताल में लेकर पहुंचा, जहां वह पल-पल पर डॉक्टरों के सामने करुण पुकार लगाता रहा और मासूम की तबीयत को लेकर पूछता रहा. लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद घायल मासूम को बचाया नहीं जा सका. इलाज के दौरान गुरुवार-शुक्रवार की रात बच्ची ने दम तोड़ दिया.

थाना सेक्टर-49 पुलिस ने बताया कि 8 साल की बच्ची के सिर में सांड का सींग लग गया था. इसी वजह से मासूम की हालत नाजुक हो गई थी. वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही की जा रही है.

वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि सांडों ने इससे पहले भी एक व्यक्ति के ऊपर हमला किया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी. नोएडा प्राधिकरण को कई बार शिकायत देने के बावजूद आवारा सांडों को नहीं पकड़ा गया है.