CG : शहीद एएसपी के मासूम बेटे का जवाब, सुनते ही आंखें हो गई नम…

छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों की आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने से एएसपी आकाशराव गिरिपुंजे शहीद हो गए.जिनका अंतिम संस्कार सम्मान के साथ रायपुर के महादेवघाट में किया गया. जहां उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ,विधायक, जनप्रतिनिधियों और पुलिस के आला अधिकारियों सहित आमजनों ने आकाश राव को अंतिम विदाई दी. इस दौरान आकाश राव के परिजन भी मौजूद थे. मासूम बेटे सिद्धांत गिरिपुंजे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. इस बीच जब सिद्धांत से पूछा गया कि वो किस क्लास में पढ़ता है, कौन से स्कूल में जाता है तो उसने बड़े ही मासूमियत से जवाब दिया.सिद्धांत ने कहा कि मैं क्लास 2 में हूं ,मैं ज्योति कॉन्वेंट स्कूल, कोंटा में पढ़ता था, कोंटा से छुटकारा पा गया, ट्रांसफर हो गया. दूसरा कौन सा स्कूल है, पता नही. सिद्धांत के इस मासूमियत भरे जवाब ने उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया.

सोमवार को कोंटा एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे, कोंटा SDOP भानुप्रताप चंद्राकर और टीआई सोनल ग्वाला नक्सलियों के लगाए आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए. तीनों को कोंटा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन एएसपी आकाश राव ने दम तोड़ दिया. एएसपी आकाश राव का पार्थिव शरीर एयरलिफ्ट कर रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल लाया गया. मेकाहारा में पोस्टमॉर्टम के बाद शव को उनके निवास ले जाया गया. वहीं एसडीओपी और टीआई का रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *