बहू की इंस्टा रील देखते ही ससुर ने लाठी से फोड़ डाला सिर..

सोशल मीडिया पर रील का नशा इस कदर चढ़ चुका है कई बार इसके चलते लोगों की जान तक चली जाती हैं गांव से शहर तक रील बनाने का जुनून क्या महिलाएं, पुरुष, बच्चे हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन बिहार के सुपौल में एक बहू को इंस्टाग्राम रील्स बनाना इतना भारी पड़ गया कि उसने कभी सोचा भी नहीं था. एक बहू को रील बनाना इतना भारी पड़ा कि उसकी हंसी, चीख में बदल गई और अस्पताल जा पहुंची. एक बहु सुनीता देवी रील बना रही थी. उसके ससुर को यह नागवार गुजरा. परंपरा, संस्कार और मर्यादा खराब करने का हवाला देते हुए उन्होंने बांस से बहु पर हमला कर दिया और उसका सिर फोड़ दिया. 26 साल की सुनीता देवी, करजाइन थाना क्षेत्र के छिट मोतीपुर वार्ड नंबर 3 की रहने वाली हैं सुनीता ने अपने पति के कहने पर रविवार व्रत की एक रील बनाई. रील देखते ही सास-ससुर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. गुस्साए ससुर ने बांस से बहु का सिर फोड़ दिया. लहूलुहान हालत में पति ने सुनीता को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल सुनीता का उपचार किया गया. बहु सुनीता देवी ने बताया कि एक रील के कारण घर में कोहराम मच गया और उसे अस्पताल पहुंचा दिया. वहीं राघोपुर रेफरल अस्पताल के डॉक्टर प्रदीप कुमार ने बताया एक 26 साल की महिला सुनीता देवी को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. घायल महिला ने बताया है कि रील बनाने को लेकर सास ससुर ने मार पिटाई कर उसका सिर फोड़ दिया है महिला का इलाज किया गया और वह खतरे से बाहर है घटना की सूचना पुलिस को दी गई. अब मामले की जांच की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *