दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा हत्याकांड पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अशोक गहलोत ने कहा कि अंतरधार्मिक शादियां नई बात नहीं है. ऐसी शादियां सदियों से हो रही हैं. लेकिन अब इस पर राजनीति की जा रही है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अशोक गहलोत ने कहा कि यह (श्रद्धा हत्याकांड) एक दुर्घटना है, इसे नाम दे दिया गया है, जुमले कस दिए गए हैं. सदियों से अंतर धर्म में शादियां होती हैं यह नई बात तो नहीं है. लेकिन आपने एक कौम को, एक धर्म को टारगेट बना दिया, उसके आधार पर राजनीति हो रही है.
महाराष्ट्र की श्रद्धा अपने प्रेमी आफताब के साथ मई में दिल्ली रहने आई थी. मई में दोनों ने दिल्ली के महरौली में किराए पर एक फ्लैट लिया था. 18 मई को दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद आफताब ने श्रद्धा का गला दबाकर हत्या कर दी. आफताब यहीं नहीं रुका. उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए. उसके चेहरे को केमिकल से जलाया. अगले दिन आफताब ने फ्रिज खरीदा. फ्रिज में शव के टुकड़ों को रखा. आफताब रोज रात को महरौली के जंगलों में शव के एक टुकड़े को ठिकाने लगाने जाता था. उसने ऐसा करीब 20 दिन तक किया.
#WATCH यह एक दुर्घटना है, इसे नाम दे दिया गया है, जुमले कह दिए गए हैं। सदियों से अंतरधार्मिक शादियां हो रही हैं यह नई बात तो नहीं है। लेकिन आपने एक कौम को एक धर्म को टारगेट बना दिया है, उसके आधार पर राजनीति हो रही है: लव जिहाद पर राजस्थान CM अशोक गहलोत pic.twitter.com/oZ8eq1waaF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2022
किसी को शक न हो कि श्रद्धा की मौत हो गई है, इसलिए वह कई दिनों तक उसका सोशल मीडिया अकाउंट चलाता रहा और उसके दोस्तों से बात करता रहा. इस दौरान उसने श्रद्धा के अकाउंट से 54000 रुपए भी ट्रांसफर किए. वह श्रद्धा की हत्या के बाद भी उसी फ्लैट में रहता रहा.
5 महीने बाद कैसे खुला श्रद्धा की हत्या का राज?
श्रद्धा की मौत का राज करीब 5 महीने बाद तब खुला, जब उसके एक दोस्त की कॉल और मैसेज का बहुत दिनों तक श्रद्धा ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद दोस्त ने सारी बात श्रद्धा के पिता को बताई. दोनों पुलिस के पास पहुंचे. जब पुलिस ने आफताब से पूछताछ की तो ये राज खुला. आफताब से पूछताछ के बाद से पुलिस लगातार महरौली के जंगलों की जांच कर रही है. अब तक श्रद्धा के शव के 17 टुकड़े मिले हैं. हालांकि, ये टुकड़े श्रद्धा के शव के ही हैं, इसकी जांच के लिए इन्हें फॉरेंसिक लैब भेजा गया है.