‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ से संबंधित संविधान संशोधन बिल को जेपीसी के पास भेजने का प्रस्ताव कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में रखा है. कानून मंत्री ने साथ ही इस बिल को सदन में प्रतिस्थापित करने की भी इजाजत मांगी जिस पर ध्वनिमत के बाद अब डिवीजन हो रहा है. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग के जरिये 220 सदस्यों ने इस बिल के पक्ष और 149 सदस्यों ने विपक्ष में वोट डाले. पर्ची से हुए मतदान के बाद स्पीकर ओम बिरला ने पर्ची से हुए मतदान के नतीजे बताए. स्पीकर ने कहा कि जब भी इलेक्ट्रॉनिक मतदान होता है. उसमें कुछ सही नहीं होता है, तभी पर्चा मांगें. स्पीकर ने बताया कि प्रस्ताव के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े. बहुमत प्रस्ताव के पक्ष में है. इसके बाद कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बिल सदन में पेश कर दिया. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.