Stock Market : लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखकर लोग लोग अपना नफा-नुकसान लगाने में जुट गए हैं तो दूसरी और शेयर मार्केट में निवेशकों को बड़ा झटका लगा है. जानकारी के मुताबिक एक ही दिन में 31 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. चुनाव के जब नतीजों के रूझान आने शुरू हुए तभी से शेयर मार्केट में गिरावट शुरू हो गई थी. देखते ही देखते 31 लाख करोड़ रुपए डूबने की सूचना है जितनी कमाई शेयर मार्केट के निवेशकों ने विगत पिछले एक माह में की थी. उसे सिर्फ चंद घंटों में ही गंवा दिया. क्योंकि यदि बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने में सक्षम हो गई होती तो मार्केट का नजारा कुछ ओर ही होता. लेकिन नतीजों ने सबको चौंका दिया. जिससे शेयर मार्केट में गिरावट का दौर देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 394.83 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 425.91 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ था.
