हरियाणा के गुरुग्राम में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक-ई-कॉमर्स फर्म के डिलीवरी एग्जीक्यूटिव ने 10 आईफोन चोरी कर लिए और कस्टमर को उनके बदले डमी फोन पकड़ा दिए. पार्सल डिलीवर करने वाली फर्म मैट्रिक्स फाइनेंस सॉल्यूशन ने अपनी शिकायत में बताया कि रवि नाम के कस्टमर ने अपनी शिकायत में ललित नाम के डिलीवरी एग्जीक्यूटिव पर आरोप लगाया गया है कि 27 मार्च को ग्राहक को पार्सल सौंपा गया, जिसमें 10 आईफोन और एक एयरपॉड होना चाहिए था.
रवि ने कहा कि पार्सल देने के बजाय ललित ने आईफोन को डमी फोन से बदल दिया और अपने भाई मनोज को उन्हें वापस कंपनी में जमा करने के लिए भेज दिया. रवि ने दावा किया कि ग्राहक से संपर्क नहीं किया जा सका. मामले में पुलिस का कहना है कि पैकेजिंग के साथ कुछ छेड़छाड़ का संदेह होने पर पार्सल खोला गया और डिलीवरी कंपनी को अंदर नकली फोन मिले. इस बीच, पार्सल नहीं मिलने पर ग्राहक ने अपना ऑर्डर भी रद्द कर दिया.
उन्होंने कहा कि ललित के खिलाफ बुधवार को बिलासपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है, फिलहाल उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
आईफोन के लिए फर्जीवाड़े का यह कोई पहला केस नहीं है. इससे पहले दिल्ली के एक शख्स को सस्ते आईफोन का लालच बहुत महंगा पड़ा था. पुलिस की मानें तो दिल्ली में एक शख्स के साथ सस्ते iPhone के नाम पर लगभग 29 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई थी. इंस्टाग्राम पर iPhone बेचने के नाम पर ये स्कैम हुआ था. पुलिस ने इस मामले में फ्रॉड का केस दर्ज किया था.
दरअसल, पीड़ित ने इंस्टाग्राम पर एक पेज देखा था, जिस पर iPhone काफी डिस्काउंट पर मिल रहे थे. विकास ने उनमें से एक फोन खरीदना चाहा और उसके साथ ये धोखाधड़ी हुई है. हालांकि, फोन खरीदने से पहले विकास ने जांच पड़ताल की थी, लेकिन वो पर्याप्त नहीं थी.
पुलिस में की गई शिकायत के मुकाबिक, ‘पेज की जांच करने के बाद विकास ने कुछ पुराने खरीदार से संपर्क किया भी किया था, जिन्होंने बताया था कि पेज सही है. उन्हें अच्छी कंडीशन में आईफोन मिले हैं. इसके बाद कटियार ने 6 फरवरी 2023 को पेज पर दिए नए नंबर पर संपर्क किया था.’
रिपोर्ट की मानें तो, कथित आईफोन सेलर्स ने कटियार से 30 परसेंट एडवांस मांगा था, जो 28 हजार रुपये था. इसके बाद उसकी टीम से किसी ने एक अन्य नंबर से संपर्क किया और कस्टम व टैक्स संबंधी दिक्कतों को लेकर कुछ और पैसों की डिमांड की.पीड़ित ने बताया कि उसने अलग-अलग मौकों पर 28,69,850 रुपये ट्रांसफर किए. उन्हें लगा था कि फोन के साथ ये पैसे भी वापस मिल जाएंगे. विकास ने बताया कि वे लोग अभी भी पैसे मांग रहे हैं, जिसके बाद फोन और रिफंड दोनों मिल जाएगा.