IPL में आज पहला क्वालिफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस 7:00 बजे होगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफायर-2 खेलने का मौका मिलेगा। KKR ने 2 बार IPL खिताब जीता है। ये 2 बार क्वालिफायर-1 खेली है और दोनों बार मैच के साथ टूर्नामेंट भी जीता। KKR 8वीं बार प्लेऑफ मुकाबला खेलेगी। एक बार फाइनल हारी, 2 बार एलिमिनेटर और 2 बार क्वालिफायर-2 राउंड में हार चुकी है। kKR ने पहली बार 2011 में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था और आखिरी बार 2021 में नॉकआउट स्टेज में पहुंची थी।
सनराइजर्स हैदराबाद 7वीं बार IPL के प्लेऑफ में पहुंची है। टीम पहली बार 2013 में प्लेऑफ में पहुंची थी, ये टीम का डेब्यू सीजन था। SRH आखिरी बार 2020 में टॉप-4 में पहुंची थी। अपने पिछले 6 प्लेऑफ मुकाबलों में SRH दो बार फाइनल में पहुंची, 2016 में खिताब जीती और 2018 में रनरअप रही। टीम 3 बार एलिमिनेटर में हारी और एक बार क्वालीफायर-2 में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई।