इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुजरात टाइटन्स (GT) को पहली हार का सामना करना पड़ा है. सोमवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने गुजरात को आठ विकेट से मात दी और आसानी से 163 के लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुजरात ने लगातार तीन मैच जीतने के बाद कोई मैच गंवाया है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 162 रन बनाए थे, जिसमें कप्तान हार्दिक पंड्या के 50 रन भी शामिल थे. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 57 रन बनाए. अंत में निकोलस पूरन ने अपनी टीम को छक्का मारकर मैच जिता दिया.
आज बैंगलोर और चेन्नई का मैच
चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आईपीएल (IPL) के 22वें लीग मैच में सोमवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने सामने होंगी. फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी ने इस सीजन अभी तक 4 में से तीन मुकाबले जीते हैं जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स को अभी भी पहली जीत का इंतजार है. सीएसके अपने शुरुआती चारों मुकाबले गंवा दिए हैं.