IPL Schedule 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फैन्स के लिए खुशखबरी सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस बार आईपीएल का आगाज 31 मार्च को होगा. इस बार टूर्नामेंट में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे.
इस बार आईपीएल में ओपनिंग मैच हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइन्स (GT) टीम का होना है. गुजरात टीम का मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा.
आईपीएल 2023 सीजन का ओपनिंग मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. इस दौरान फैन्स को 18 डबल हेडर देखने को मिलेंगे. डबल हेडर मतलब एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे.
आईपीएल 2023 के शुरुआती 5 मैच
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स, 31 मार्च
पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 1 अप्रैल
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 1 अप्रैल
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2 अप्रैल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस, 2 अप्रैल