IPL : आज CSK vs KKR : 17वें सीजन में अजेय कोलकाता, चेन्नई के खिलाफ 67% मैच गंवाए

खेल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम (चेपॉक) स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 17वें सीजन के 22वें मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। चेन्नई का यह 17वें सीजन में पांचवां मैच रहेगा। टीम को 4 में से 2 मैच में जीत मिली है। दूसरी ओर कोलकाता का यह चौथा मैच रहेगा। टीम इस सीजन अब तक एक भी मैच नहीं हारी।

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के मुस्तफिजुर रहमान आज का मैच खेलेंगे या नहीं यह अब तक तय नहीं है। वह पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ नहीं खेले थे। मुस्तफिजुर अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का वीजा बनवाने के लिए बांग्लादेश गए हैं।