IPL-2024 : मुंबई ने 15.3 ओवर में चेज किए 197 रन, RCB की 5वीं हार

खेल

मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 में अपने विनिंग ट्रैक पर वापसी कर ली है। टीम ने रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से हराया। यह 3 हार के बाद मुंबई की लगातार दूसरी जीत है, जबकि बेंगलुरु ने लगातार चौथा मुकाबला गंवाया है। यह मौजूदा सीजन में बेंगलुरु की ओवरऑल 5वीं हार है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को होस्ट टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए। मुंबई ने 15.3 ओवर में 3 विकेट पर 199 रन बनाते हुए जीत हासिल की। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए। RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (61 रन), रजत पाटीदार (50 रन) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 53 रन) ने हाफ सेंचुरी जमाई, लेकिन अपनी टीम का स्कोर 200 पार नहीं करा सके। विराट कोहली 3, डेब्यूटांट विल जैक्स 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ग्लेन मैक्सवेल और महिपाल लोमरोर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके। उनके अलावा, जेराल्ड कूट्‌जी, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल को एक-एक विकेट मिला।