IPL2024 : आज PBKS vs RCB, हारने वाली टीम होगी प्लेऑफ से बाहर

खेल

IPL के 58वें मैच में आज पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। मैच पंजाब के होम ग्राउंड धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। PBKS और RCB के बीच इस सीजन यह दूसरा मुकाबला होगा। पिछले मैच में बेंगलुरु को 4 विकेट से जीत मिली थी। PBKS और RCB दोनों का सीजन में आज 12वां मैच रहेगा। दोनों टीमों को 11 में से 4 मैच में जीत और 7 में हार मिली। बेहतर रन रेट की वजह से बेंगलुरु 7वें और पंजाब 8वें नंबर पर है। आज का मैच जीतने वाली टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रहेंगी, वहीं हारने वाली टीम मुंबई की तरह लगभग बाहर हो जाएगी।