आईपीएल 2024 : स्टार्क- कम‍िंस के महंगा बिकने पर भड़का कोहली की टीम का ख‍िलाड़ी, कहा- बुमराह के साथ नाइंसाफी !

खेल

आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन दुबई के कोकाकोला एर‍िना में 19 नवंबर को हुआ. इस ऑक्शन के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स ने म‍िचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए की र‍िकॉर्डतोड़ कीमत में खरीदा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की काव्या मारन ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कम‍िंस को 20.5 करोड़ रुपए में अपने पाले में किया.

पर, इस म‍िनी ऑक्शन में ख‍िलाड़‍ियों के ट्रेड के तरीके से कई ख‍िलाड़ी नाराज नजर आ रहे हैं. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलने वाले द‍िनेश कार्त‍िक भी इस चीज से खुश नजर नहीं आए. उन्होंने नियमों में बदलाव की वकालत कर दी. वहीं उन्होंने कहा कि आईपीएल ऑक्शन के नियमों की खामी के कारण बुमराह जैसे दिग्गज ख‍िलाड़ी से ज्यादा पैसा किसी नए ख‍िलाड़ी को मिल सकता है.

उन्होंने खुलकर नियमों को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा- मैं सीधे मिनी ऑक्शन में आने वाले खिलाड़ियों का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं. मुझे लगता है कि इस लूपहोल का विदेशी खिलाड़ी और उनके एजेंट चालाकी से इस्तेमाल करते हैं.

कार्त‍िक यहीं नहीं रुके और उन्होंने तो बीसीसीआई को इसे लेकर 2 सुझाव भी दे डाले. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बीसीसीआई इस समस्या पर काबू पा सकता है, कार्तिक ने कहा कि ये विदेशी ख‍िलाड़ी मेगा ऑक्शन से दूर रहते हैं. अगर कोई ख‍िलाड़ी र‍िलीज होकर आईपीएल के म‍िनी ऑक्शन में आता है तो फ‍िर उसको उतना ही मैक्स‍िमम पैसा मिलना चाहिए जो उसे मेगा ऑक्शन में मिला था

कार्तिक ने यह भी कहा कि अगर कोई ख‍िलाड़ी मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं था और सीधे म‍िनी ऑक्शन में उतरता है तो उसे उस टीम के सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले ख‍िलाड़ी के बराबर ही पैसा मिलना चाहिए. अगर जो पैसा ज्यादा मिनी ऑक्शन में मिल रहा है तो उसे बीसीसीआई को वापस देना चाहिए. कार्तिक ने इस दौरान जोर दिया कि बीसीसीआई को इस नियम को बदलना ही चाहिए.

द‍िनेश कार्तिक ने इस दौरान एक उदाहरण भी बताया कि एकबारगी को सोच‍िए कि बुमराह जोकि मेगा ऑक्शन से अपनी टीम में आए हैं, उनका प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है. अचानक ही मिनी ऑक्शन में कोई नया ख‍िलाड़ी आए और बुमराह से ज्यादा पैसा (12 करोड़ आईपीएल फीस) ले जाए तो यह ठीक नहीं होगा.

वैसे आईपीएल ऑक्शन का इत‍िहास देखा जाए तो हमेशा ही म‍िनी ऑक्शन में महंगे ख‍िलाड़ी बिके हैं. आईपीएल के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले ख‍िलाड़ी ईशान किशन रहे, जिन्हें 2022 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था.