इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में आज चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा। मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। CSK और LSG का इस सीजन दूसरी बार सामना होगा। पिछली बार लखनऊ को 8 विकेट से जीत मिली थी।
दोनों टीमों का इस सीजन आज आठवां मैच होगा। दोनों को 7 में से 4 में जीत और 3 में हार मिली है। बेहतर रन रेट के कारण चेन्नई चौथे और लखनऊ पांचवें नंबर पर है।