इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 33वें मुकाबले आज पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होगा। मैच पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस हर मैच की तरह आज भी शाम 7:00 बजे होगा। पंजाब और दिल्ली दोनों का यह सातवां मैच होगा। पंजाब 6 में से 2 जीत के बाद 4 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। मुंबई के 6 में से 2 जीत के बाद 4 पॉइंट्स हैं रन रेट पंजाब से खराब होने की वजह से 8वें नंबर पर है।